राशिद खान ने ‘कैमेल बैट’ से खेली तूफानी पारी, BBL में छा गया उनका ये ‘करामाती बल्ला’

ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग(BBL) खेली जा रही है। इस लीग का हिस्सा अफगानिस्तान के करामाती खान यानी राशिद खान भी हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी करामात दिखाते नज़र आते हैं। फिलहाल, राशिद खान ने बीबीएल में अपने नए बल्ले का अनावरण तूफानी पारी अंदाज में किया है। राशिद खान ने बीबीएल में कैमल बैट से अपनी पहली पारी खेली, जिसमें उन्होंने तूफान मचा दिया।

BBL में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के लिए खेल रहे राशिद खान Melbourne Renegades टीम के खिलाफ कैमेल बैट के साथ मैदान पर उतरे। इसी कैमल बैट से राशिद खान ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 25 रन बनाए। इस पारी में राशिद खान ने 2 चौके और 2 लंबे छक्के जड़े। हालांकि, 16वीं गेंद पर वे आउट हो गए, लेकिन जिस अंदाज में राशिद खान ने अपने कैमल बैट को दुनिया के सामने रखा है वो शानदार है।

क्यों हैं इस बल्ले का नाम कैमल बैट?

दरअसल, राशिद खान जिस नए बल्ले के साथ मैदान पर उतरे हैं उसके पीछे का भाग आदतन दोनों छोरे से दबा हुआ और बीच में उभरा हुआ होता है, लेकिन इस बल्ले में ऊंट की पीठ की तरह उतार-चढ़ाव है। यही कारण है कि इस बल्ले को कैमल बैट नाम दिया गया है। ये पहला मौका नहीं है जब कोई बल्लेबाज अलग तरह का बल्ला लेकर मैदान पर उतरा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन आइपीएल में मंगूज बैट (mongoose bat) से खेल चुके हैं।

पहले 25 रन की तूफानी पारी और फिर किफायती दर से 2 विकेट झटकने वाले राशिद खान को इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, क्योंकि राशिद करामाती खान के प्रदर्शन के दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स को जीत मिली। राशिद खान ने अब तक इस लीग के 4 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। केवल दो बार उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें से एक ये पारी थी और एक मैच में वे गोल्डन डक का शिकार हुए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com