रीजन क्रिकेट टूर्नामेंट : अमरनाथ सहाय और अनुज ने ठोंका पचासा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपने कर्मचारियों को चुस्त दुरूस्त रखने एवं आपसी भाई चारा के साथ कार्य करने के पद्धति को और मजबूत करने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता चला आ रहा है। पहले चरण में डिपो से डिपो के बीच क्रिकेट मैच खेला गया उनमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुनकर रीजन स्तर की टीम तैयार कर, दूसरे चरण में रीजन से रीजन के बीच मैच का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में परिवहन निगम मुख्यालय और लखनऊ रीजन की टीम के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में लखनऊ रीजन की टीम अपने कैप्टन एआरएम जीडी शर्मा के नेतृत्व में मुख्यालय की टीम पर दस विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
मुख्यालय की टीम कैप्टन आरएम अतुल त्रिपाठी के नेतृत्व में खेलते हुए 124 रन के लक्ष्य रखा था जिसे लखनऊ रीजन की टीम ने बिना विकेट खोये हासिल कर लिया। मुख्यालय की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 123 रन बनाये। योगेंद्र सेठ ने नाबाद 64 और तैयब ने 20 रन बनाए। नितिन और अजीम को एक एक विकेट मिला। जवाब में लखनऊ रीजन ने 16.1 ओवर में बिना विकेट खोकर 124 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। एआरएम अमरनाथ सहाय ने 62 रन और अनुज ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ राज शेखर ने अमरनाथ सहाय को मैन आफ दा मैच एवं योगेंद्र सेठ मैन आफ द टूर्नामेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर आरएम पल्लव बोस और एसएम सत्य नारायण एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने रीजन के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस मैके पर प्रवक्ता अनवर अंजान और एआरएम गोपाल दयाल, डी.के.गर्ग, ताज मो0, काशी प्रसाद, गौरव वर्मा, स्वेता सिंह, नीरज सक्सेना, सत्य प्रकाश सोनकर, अशगर, सहित तमाम रोडवेज कर्मचारी मौजूद रहे ।