केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शोकसभा आयोजित
तेरहवीं व ब्रह्मभोज का आयोजन 31 दिसम्बर को
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के तमाम खेल संघों की ओर से सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री पाण्डेय की मृत्यु पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दूसरी तरफ नरिंदर बत्रा (एफआईएच अध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष), भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता एवं भारतीय रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव के साथ यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने भी शोेक संदेेश द्वारा संवेदना प्रकट की।
शोक सभा में यूपी बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (आईएएस), यूपी के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, कुंवर फ़तेह बहादुर (पूर्व आईएएस), संयुक्त खेल निदेशक एके बनौधा, यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव चंद्र कुमार शर्मा, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह व सचिव अरूण कक्कड़, यूपी तैराकी संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह जूदेव व सचिव रविन कपूर, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा व उपाध्यक्ष हरीश चंद्र शर्मा, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व सचिव जसपाल सिंह, यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव अरूण बनर्जी, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सैयद रफत, यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विनय सिंह व उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बब्लू, यूपी टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पुनीत अग्रवाल, लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बी आर वरूण, इंटरनेशनल ताइक्वांडो कोच आनंद किशोर पाण्डेय, राष्ट्रीय हैण्डबाॅल कोच शिवाजी संधु, लखनऊ केे क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव, लखनऊ फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैयालाल, ओलंपियन एथलीट जटाशंकर (डीएसपी), टुटेजा के साथ भारी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी भी मौजूद थे। श्रीमती सावित्री पाण्डेय की आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं व ब्रहमभोज आगामी 31 दिसम्बर को आनन्देश्वर पाण्डेय के निवास स्थान पर होगा।