Chess : 13 वर्षीय प्रखर ने स्लोवाकिया के ग्रांड मास्टर को ड्रॉ पर रोका

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को राउंड 2 और 3 के मुकाबले खेले गए। इस दौरान जहां अधिकतर शीर्ष खिलाडिय़ों ने अपने सभी मैच जीतकर बढ़त बनाए रखी है तो कुछ उलटफेर भी देखने को मिले। तीसरे राउंड में 67वें वरीय मध्यप्रदेश के 1779 रेटिंग वाले 13 वर्षीय प्रखर बजाज ने 2379 रेटिंग वाले स्लोवाकिया के अनुभवी ग्रांड मास्टर मानिक मिकुलस को ड्रॉ पर रोका। प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को खेले गए मुकाबले में सफेद मोहरों से खेल रहे प्रखर ने मिकुलस की सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग में बेहद शानदार खेल दिखाते हुए दिग्गज खिलाड़ी को कोई भी मौका नहीं दिया और 44 चालों में ऊंट और घोड़े के एंडगेम में बाजी ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया। वहीं, शीर्ष पर टॉप सीड उज्बेकिस्तान के याकूबबोएव नोदिरबेक ने अपनी लय बरकरार रखते हुए दूसरे राउंड में भारत के सिद्धान्त गवाई तो तीसरे राउंड में भारत के रथनीस आर को पराजित किया, जबकि दूसरे सीड उक्रेन के स्टानी स्लाव बोगदानोविच ने दूसरे राउंड में भारत के वैभव कल्पाका व तीसरे राउंड में आयुष महाजन पर जीत दर्ज की।

भारत के शीर्ष खिलाड़ी एमआर वेंकटेश ने भी लगातार तीन जीत के साथ अपने खिताबी जीत के इरादे शुरुआत से ही जता दिये हैं। उन्होंने रविवार को हमवतन स्वप्निल प्रियादर्शी और फिर सुरेश हर्ष पर आसान जीत दर्ज की। राउंड 2 में कर्नाटक की बालिका खिलाड़ी श्रेया रेवांकार ने रूस के इंटरनेशनल मास्टर डेनिस एरश्चेंकोव को पराजित करते हुए राउंड 2 का सबसे बड़ा उलटफेर किया। उल्‍लेखनीय है कि प्रतियोगिता में 15 देशों के 254 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें 10 ग्रांड मास्टर समेत कुल 19 टाइटल खिलाड़ी व 226 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल हैं। यह प्रतियोगिता आगामी 28 दिसम्बर तक चलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com