भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को रन मशीन बुलाया जाता है। कोहली के बल्ले से लगभग हर सीरीज में रनों की बरसात होती है। उनको लोग लगातार रन बनाने की वजह से ही रन मशीन बुलाते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वह इस सीरीज में वह नाकाम रहे हैं। तीन मैचों की सीरीज के पहले दोनों ही मुकाबले में कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले और इसकी वजह से उनको अपनी बादशाहत गंवा पड़ सकती है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब तक बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। कोहली पहले मैच में 4 रन बन पाए थे जबकि दूसरे वनडे में बिना खाता खोले आउट हुए थे। दो साल बाद कोहली किसी वनडे मैच में शून्य पर आउट हुए थे। अब ऐसा लगता है इन दो मैचों में रन ना बनाने की वजह से वह लगातार तीसरे साल वनडे में सबसे वनडे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज नहीं बन पाएंगे।
इस साल वनडे में नहीं होगी कोहली की बादशाहत
पिछले लगातार दो सालों से वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में कोहली ही टॉप पर रहते थे। उनके पास लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका था लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लॉप रहने की वजह से वह यह मौका चूक जाएंगे। दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने 159 रन की आतिशी पारी खेली और वह टॉप पर पहुंच गए। अब कोहली (1303) और रोहित (1427) के बीच 124 रन का फासला है। जिसे कम करना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि कटक वनडे में रोहित और विराट दोनों ही बल्लेबाजों को खेलना है।
पिछले दो सालों को कोहली की बदशाहत थी कायम
साल 2017 और 2018 में वनडे में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। पिछले साल 1202 रन बनाए थे और रोहित 1030 रन के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। इससे पिछले साल कोहली ने 1460 रन बनाए थे और रोहित ने 1293 रन बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया था।