फाजिलनगर : मैन ऑफ़ द मैच विकास दीक्षित (तीन विकेट, नाबाद 34 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से एलबी शास़्त्री क्लब, दिल्ली ने पंद्रहवी अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए अंतिम क्वार्टर फाइनल में केजी कोल्ट्स क्रिकेटर्स दिल्ली को एकतरफा नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल मेें स्थान सुरक्षित किया। राज मालती स्टेडियम पावानगर फाजिलनगर में खेले गए मैच में एलबी शास्त्री क्लब के कप्तान विकास दीक्षित ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। केजी कोल्ट्स निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 67 रन ही बना सका। राजा खान ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। उनके बाद राहुल चोपड़ा (15) ही पिच पर टिक कर खेल सके। वहीं पांच खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। एलबी शास्त्री क्लब से हिमांशु भाटिया ने 2.4 ओवर में एक मेडन के साथ दो रन देकर तीन विकेट चटकाए। अंश चौधरी व विकास दीक्षित को भी तीन-तीन विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलबी शास्त्री क्लब ने विकास दीक्षित (नाबाद 34 रन, 18 गेंद, 6 चौके, एक छक्का), ऋषभ दराल (16 रन, 17 गेंद, चार चौके) व अभिजीत तोमर (नाबाद 6 रन) की पारियों से 5.5 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। मैन ऑफ़ द मैच एलबी शास्त्री के विकास दीक्षित को पांच हजार का नगद पुरस्कार व ट्राफी मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ अक्षयवर पाण्डेय व सर्जन डॉ अजय शाही ने संयुक्त रूप से प्रदान की। कल (20 दिसम्बर) को दूसरा सेमीफाइनल हरि सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली व एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब दिल्ली के मध्य होगा।