शेयर बाजार आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज गुरुवार को 13.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 41,571.82 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 56 मिनट तक यह न्यूनतम 41,456.40 अंकों तक गया है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 2 अंकों की मामूली बढ़ोत्तरी के साथ 12,223.40 पर खुला है। खबर लिखने तक यह न्यूनतम 12,191.15 अंकों तक गया है। शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट देखी जा रही है।
सेंसेक्स गुरुवार को 9 बजकर 58 मिनट पर 61.25 अंकों की गिरावट के साथ 41,497.32 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 17.50 अंकों की गिरावट के साथ 12,204.15 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे
इन शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी M&M, TATA MOTORS, INFRATEL, HERO MOTOCO और Eicher Motors कंपनियों के शेयरों में दिखाई दी।
इन शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, GRASIM, IndusInd Bank, HINDALCO और Bharti Airtel कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी है।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
भारतीय रुपया आज गुरुवार को भी गिरावट के साथ खुला है। रुपया आज एक डॉलर के मुकाबले मात्र दो पैसे की गिरावट के साथ 70.99 पर खुला है। गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.97 पर बंद हुआ था। वहीं, गुरुवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.08 फीसद की गिरावट के साथ 60.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 66.14 डॉ़लर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।