नई दिल्ली : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार छठे दिन मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 7 पैसे प्रति लीटर तक कम किए हैं। ओएमसी ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। गौरतलब है कि गत छह दिनों में राजधानी़ दिल्ली में पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.63 रुपये, 80.29 रुपये, 77.29 रुपये और 77.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पेट्रोल मिल रहा है। चारों महानगरों में डीजल बिना किसी बदलाव के क्रमश: 66.04 रुपये, 69.27 रुपये, 68.45 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।