जेएनपीजी कालेज के जीवेश भी बने मैन ऑफ दि मैच
मौलाना मिर्जा मो.अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट
टूर्नामेंट का दूसरा मैच लखनऊ विश्वविद्यालय और जेएनपीजी कालेज के बीच मैच खेला गया। जेएनपीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 20 ओवरों में 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जियेश नंदन त्रिपाठी ने सर्वाधिक 98 रन और भूपेन्द्र सिंह ने 28 उरन जोड़े। जेएनपीजी कालेज के जीवेश नंदन त्रिपाठी के 34 गेदों में 6 चैके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलते 50 रन का महात्वपूर्ण योगदान दिया। जिसके जवाब में लखनऊ विवि की पूरी टीम मात्र 13.1 ओवर में 59 रन बनाकर ढेर हो गयी। रचित सोनकर ने 20 रन और अभिनव श्रीवास्तव ने 17 रन जोड़े। विकास प्रधान, दुर्गेश कुमार और हर्षित तिवारी को दो-दो विकेट की सफलता मिली। आदर्श सिंह और अक्षित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।
टूार्नमेंट आयेाजन के मौके पर शिया कालेज बोर्ड आफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष प्रोफेसर अजीज हैदर, वाइस प्रेसीडेंट चैधरी शरीफुल हसन जैदी, सैयद अब्बास मुर्तुजा शम्सी प्रबंधक शिया कालेज, डॉॅ तलअत हुसैन नकवी प्राचार्य शिया कालेज, डॉ एमएम अबु तैयब निदेशक सेल्फ फाइनेंस, मौलाना एजाज अतहर, मिर्जा मोहम्मद फिरोज अब्बास, डॉ परवेज मसीह, खेल निदेशक डॉ जय सिंह समेत कालेज के तमाम लोग मौजूद रहे।