अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान को सभी फॉर्मेट के लिए दोबारा कप्तानी दिए जाने का फैसला लिया यह फैसला आईसीसी विश्व कप में टीम के कप्तान बनाए गए गुलबदिन नैब को रास नहीं आया। उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चल रही अनियमितता का पर्दा फास करने की धमकी दी है।
गुलबदिन नैब ने सोशल मीडिया पर इस बात की धमकी दी है कि वह अफगानिस्तान क्रिकेट में माफिया सर्किल के शामिल होने का खुलासा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह अफगानिस्तान के क्रिकेट फैन और देश के साथ धोखेबाजी को सहन नहीं कर पा रहे हैं
नैब ने कहा है कि आईसीसी विश्व कप में उनको टीम का कप्तान बनाया गया था इस वहज से कुछ खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया। जानबूझ कर खराब खेलने की बता इन सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट बोर्ड के सामने स्वीकार की है।
https://twitter.com/GbNaib/status/1204821882282790912?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1204821885139197952&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fapni-baat-gulbadin-naib-threatens-to-expose-afghanistan-cricket-after-reinstated-asghar-afghan-captain-19840606.html
नैब को वर्ल्ड कप शुरू होने से दो हफ्ते पहले ही टीम की कप्तानी की गई थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा किए गए इस फैसले पर सवाल भी खड़े हुए थे। राशिद खान और मोहम्मद नबी ने पब्लिक में आकर नैब को कप्तान बनाए जाने और असगर अफगान को कप्तानी से हटाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
https://twitter.com/GbNaib/status/1204821887089618944?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1204821889014743045&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fapni-baat-gulbadin-naib-threatens-to-expose-afghanistan-cricket-after-reinstated-asghar-afghan-captain-19840606.html
विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान की टीम को अपने खेले सभी 9 मैचों में हार मिली थी। नैब की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन एक दो मैच के अलावा बेहद औसत रहा था।