दिल्ली अग्निकांड में मारे गए लोगों में अधिकतर लोगों की पहचान हो गई है। लोकनायक अस्पताल में दोपहर 12:30 बजे तक 34 में से 31 शवों पहचान हुई है। जबकि तीन शवों की पहचान नहीं हो पायी है। तीन शवों में से दो शव 100 फीसदी जल गए हैं। इसलिए उनकी पहचान करने में मुश्किलें आ रही हैं। फॉरेसिंक टीम अनाज मंडी में लगी आग का सैंपल लेने के लिए पहुंच गई है। वहां से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। इसे सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
उधर, लेडी हार्डिंग अस्पताल में 9 में से 6 शवों की पहचान हो चुकी है। सोमवार को तीन शवों की पहचान हुई जबकि रविवार को तीन की हुई थी। सोमवार को जिन शवों की पहचान हुई है उनके नाम आदिल (12 वर्ष) दरंभगा, फरीद (20 वर्ष) और समीर (22 वर्ष) मुरादाबाद बताए गए हैं। इन शवों का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हुआ है।
लेडी हार्डिंग और लोक नायक अस्पताल में परिजनों के शवों की पहचान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। जिन शवों की पहचान हुई है उन्हें अभी तक परिजनों को सौंपा नहीं गया है। शव गृह के बाहर परिजन बिलखते नजर आ रहे हैं।
लोकनायक अस्पताल में मौजूद मृतकों की पहचान
इमरान- मुरादाबाद, यूपी
साजिद (तोफीर)- बिजनौर, यूपी
मुर्सरफ अली – बिजनौर, यूपी
गुड्डू- समस्तीपुर, बिहार
मो. सदरे, समस्तीपुर, बिहार
मो. साजिद समस्तीपुर, बिहार
मो. इकराम, मुरादाबाद, यूपी
अकबर, समस्तीपुर, बिहार
फैसल, सहरसा, बिहार
सजीम, सहरसा, बिहार
अफसार, सहरसा, बिहार
अफजल, सहरसा, बिहार
शाकिर, मधुबनी, बिहार
एनुल सीतामड़ी, बिहार
ग्यासुद्दीन सीतामढ़ी, बिहार
गनवा, समस्तीपुर, बिहार
दुलारे- सीतामढ़ी, बिहार
अब्बास, सीतामढ़ी, बिहार
राजू, मुज्जफरपुर, बिहार
नवीन कुमार, बेगुसराय, बिहार
मो. गुलाब, सीतामढ़ी, बिहार
सनाउल्ला, सीतामढ़ी, बिहार
मो. सजार, सहरमा बिहार
जाहीद, सहरसा, बिहार
साजिद हरीपुर, बिहार
जोजो, हरीपुर, बिहार
मुखिया, समस्तीपुर, बिहार
अयूब, मुज्जफरपुर, बिहार
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में मौजूद मृतकों की पहचान
बबलूृ- मुज्जफरपुर, बिहार
महबूब- समस्तीपुर, बिहार
मो. असाबूल- समस्तीपुर, बिहार
आदिल- दरंभगा, बिहार
फरीद- सहरसा, बिहार
समीर- मुरादाबाद, यूपी
लोकनायक अस्पताल में जिन शवों की सोमवार को पहचान हुई है उनकी सूची शाम तक आने की उम्मीद है। अन्य शवों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। बता दें कि जो शव पूरी तरह से जल गए हैं पुलिस डीएनए टेस्ट के माध्यम से उनकी पहचान कर सकती है।