मंत्री मरकाम ने प्रतिभागियों के लिये तैयार टी-शर्ट व दुपट्टे का किया अनावरण
भोपाल : भोपाल में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 दिसम्बर की शाम 4 बजे टी.टी. नगर स्टेडियम में होगा, जो कि 13 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश समेत 23 राज्यों के 4000 खिलाड़ी और 1500 पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 16 खेल विधाओं को शामिल किया गया है। खेल प्रतियोगिताएं टी.टी. नगर स्टेडियम, लाल परेड ग्राउंड, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय ग्राउंड, अंकुर स्कूल ग्राउंड 6 नंबर स्टॉप पर होंगी। तैराकी की प्रतियोगिता प्रकाश तरण पुष्कर में होगी। उक्त जानकारी शनिवार को आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न जनजाति क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति बालक-बालिकाओं के लिए सर्वांगीण विकास की मंशा से केंद्र सरकार एकलव्य विद्यालयों का संचालन कर रही है। देश में कुल 284 स्कूलों में से इस वक्त 45 विद्यालय मध्यप्रदेश में संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा छठवीं से 12 तक आवासीय प्रवेश दिया जाता है। सभी व्यवस्थाएं केंद्र की ओर से नि:शुल्क रहती हैं। मंत्री मरकाम ने कहा कि यह प्रतियोगिता इन्हीं सभी एकलव्य विद्यार्थियों के बीच है। छात्रों और छात्राओं को प्रतियोगिता के लिए दो आयुवर्ग समूह अन्डर 14 और अन्डर 19 बनाए गए हैं। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 26 आवासीय विद्यालयों के 555 छात्र-छात्राएं विभिन्न खेल विधाओं में अपना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान आदिवासी लोक संस्कृति पर केंद्रित मध्यप्रदेश के करीब 500 कलाकार और अन्य राज्यों के 150 कलाकार अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे।
प्रेसवार्ता में इस दौरान विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने बताया कि इस पूरे आयोजन के लिए केंद्र सरकार की ओर से अभी 15 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है, आगे यदि और जरूरत होगी तो वह भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले तेलंगाना में इस एकलव्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मंत्री एवं प्रमुख सचिव सहित विभाग के पदाधिकारियों ने टी.टी. नगर स्टेडियम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के लिये तैयार की गई टी-शर्ट, सांस्कृतिक दुपट्टे-स्टोल का भी अनावरण किया।