फ्लोरिडा के पेंसकोला नौसेना स्टेशन पर गोलीबारी का हमलावर सऊदी नागरिक

लॉस एंजेल्स : फ्लोरिडा के पेंसकोला नौसेना स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या करने और उसके बाद खुद गोली से उड़ा लेने वाले नौसैनिक की पहचान हो गई है। वह एक सऊदी प्रशिक्षु नौसैनिक था, जिसका नाम मोहम्मद अलशामरानी बताया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस सम्बंध में सऊदी किंग सलमान से फोन पर बातचीत की। किंग सलमान ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अफसोस जताया है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सऊदी खुफिया एजेंसी इस मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का पूरा सहयोग करेंगी। अमेरिकी एजेंसियां इस बारे में भी कयास लगा रही है कि इस वारदात के पीछे कहीं आतंकवाद के तार तो नहीं जुड़े हुए हैं। सऊदी नागरिक फ्लोरिडा नौ सेना बेस स्टेशन पर प्रशिक्षण लेने आया था। शुक्रवार की सुबह गोलीबारी की घटना हुई थी। इस घटना में उसने ग्यारह लोगों को घायल किया था। इनमें दो पुलिसकर्मी भी थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com