काठमांडू में होने वाले 13वें दक्षिण एशियाई गेम्स-2019 में लेगी हिस्सा, टीम में यूपी के मोहित यादव शामिल
लखनऊ : कैंप में कड़े अभ्यास के बाद बुलंद इरादों के साथ भारतीय की पुरुष हैण्डबाॅल टीम काठमांडू (नेपाल) में एक से दस दिसम्बर तक होने वाले 13वें दक्षिण एशियाई गेम्स-2019 में खिताब की रक्षा के वादे के साथ रवाना हो गई। टीम की घोषणा अयोध्या में की गई जिसके बाद आज टीम लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो गई। भारतीय टीम नई दिल्ली से दो दिसम्बर को काठमांडू के लिए रवाना होगी। दक्षिण एशियाई गेम्स में हैण्डबाॅल की स्पर्धा 4 से सात दिसम्बर तक होगी। भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश के मोहित यादव ने जगह बनाई है।
यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बब्लू (एमएलसी ने आज टीम की घोषणा करते हुए बताया कि टीम की लिए तैयारी के लिए अयोध्या के डा.भीमराव अम्बेडकर इंडोर स्टेडियम में आयोजित कैंप में चयनित खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक, इंडयोरेंस, स्टेमिना व गति में सुधार करने के लिए कड़ा अभ्यास किया। मुझे इसके साथ ही ये पूरी उम्मीद है कि भारतीय हैण्डबाॅल टीम इन खेलों में दोबारा स्वर्ण पदक जीतेगी। भारतीय पुरुष हैण्डबाॅल टीम के दल प्रमुख (कंटीजेंट लीडर) जितेंद्र सिंह बब्लू होंगे। मुख्य कोच शिवाजी संधु बनाए गए है। कोच विनोद कुमार, प्रियदीप सिंह एवं मैनेजर परमिंदर सिंह बनाए गए है। भारतीय टीम को 13वें दक्षिण एशियाई गेम्स में ग्रुप ए में बांग्लादेश व मालदीव के साथ जगह मिली है। भारत की पुरुष व महिला हैण्डबाॅल टीम ने 2016 में गुवाहाटी (आसाम) में 12वें दक्षिण एशियाई गेम्स में स्वर्ण पदक जीते थे।
भारत की चयनित पुरुष हैण्डबाॅल टीम
गोलकीपर: लकी (दिल्ली), सोमबीर (भारतीय रेलवे), दिनेश (साई), राईट बैकः नवीन सिंह, (रेलवे), सुखवीर सिंह (सर्विसेज), सेंटर बैकः दीपक अहलावत (सर्विसेज), हैप्पी (रेलवे), लेफ्ट बैकः करमजीत सिंह (पंजाब), विजय सिंह (सर्विसेज), राइट विंगः नवदीप (सर्विसेज), अंकित (हरियाणा), नवीन पुनिया (मध्य प्रदेश), पिवोट: रमेश चंद (सीआरपीएफ), नवीन मलिक (रेलवे), लेफ्ट विंगः टिंकू अहलावत (सर्विसेज), मोहित यादव (उत्तर प्रदेश)।
मुख्य कोच: शिवाजी सिंधु (साई दिल्ली), कोचः विनोद कुमार (सर्विसेज), प्रियदीप सिंह (राजस्थान)।