तेलंगाना से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़ने या सुनने के बाद भी कोई भी व्यक्ति दोस्ती पर भरोसा करने से पहले 100 बार सोचेगा। जी हां तेलंगाना में एक लड़की के दोस्त ने ही उसके साथ दुष्कर्म कर मौत की नीद सुला दिया।
दरअसल, 19 साल की इस लड़की ने अपने जन्मदिन पर अपने दोस्त को पार्टी में बुलाया। इस दौरान उसके दोस्त ने बुधवार को वारंगल शहरी जिले में इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले को सुलझाने के बाद आरोपी साईं कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।