गजरौला में हाईवे पर खानपुर फाटक के पास ओवरटेक करने को लेकर बुलेट बाइक पर सवार नशे में धुत तीन युवकों ने एक कैंटर चालक को रोक लिया और उसे खिड़की से बाहर खींच कर पीटना शुरू कर दिया। इससे आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व मामला शांत हो गया। इससे काफी देर तक हाईवे पर हंगामे की स्थिति बनी रही।
बुधवार की रात करीब दस बजे सिंभावली क्षेत्र निवासी कुलदीप कैंटर लेकर लेकर मुरादाबाद की ओर जा रहा था। हाईवे पर भानपुर रेलवे फाटक के पास एक बुलेट पर सवार नशे में धुत तीन युवकों को ओवरटेक किया तो उन्होंने कुछ दूर चल कर कैंटर के आगे बाइक खड़ी कर दी। इस दौरान वह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। बाइक सवार युवकों ने कैंटर चला रहे चालक को खिड़की से खींच कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान अन्य वाहनों में सवार लोग भी उतर आए और बीच-बचाव कराया। चौपला चौकी प्रभारी संत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। पुलिस को भी मौके पर भेजा गया था लेकिन, दोनों पक्षों के लोग चले गए थे।