लखनऊ : प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित नहीं कर पाने पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विनियम समीक्षा समिति के सभापति दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव समेत अन्य जनपदों के कई आला अफसरों को विधान परिषद सचिवालय में तलब किया गया। बढ़ते प्रदूषण पर समिति ने चिंता जताते हुए कहा कि दीपक सिंह ने कहा कि प्रदेश के बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण एवम् स्वच्छ पर्यावरण समाधान के लिए हम सभी को साथ मिलकर आना होगा आला अफसरों के साथ वार्ता वृक्षारोपण, कूड़ा प्रबंधन, कारखानों के दूषित जल का उचित प्रबंधन, औद्योगिक क्षेत्रों के वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने, सरकारी भवन और सरकारी सड़कों के निर्माण में प्रदूषण अवरोधी ग्रीन नेट लगाने, दूषित पेयजल को सही कर तत्काल व्यवस्था किए जाने आदि के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया, प्रदेश के सभी लोगों से अपील की कि वह प्रदूषण मुक्त परिवहन की ओर बढ़े। उन्होंने बताया कि बढ़ते प्रदूषण में जीवन यापन करने वाले लोगों की औसत आयु 10 वर्ष तक कम हो रही है जो कि चिंतनीय विषय है।
विनिमय समीक्षा समिति के अन्य सदस्यों में सदस्य विधान परिषद सुनील सिंह साजन, मशहूर शायर वसीम बरेलवी, विजय बहादुर पाठक, परवेज अली, शशांक यादव, घनश्याम लोधी, इम्तियाज खान के अलावा श्रीमती कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव,पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, ग्राम विकास एवं पंचायती राज सहित कई विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक समाप्त होने के बाद दीपक सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा समिति ने एक माह के भीतर आज की बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। इसके बाद पुनः इनकी समीक्षा करेगी और प्रदूषित स्थानों पर जाकर निरीक्षण भी करेगी।