शुभम यादव, शिवम शर्मा, श्रुति मिश्रा व समृद्धि सिंह व मयूरी यादव मेन ड्रा में दिखाएंगे दम

सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारम्भ

लखनऊ : यूपी के उभरते हुए इंटरनेशनल शटलर शुभम यादव, शिवम शर्मा, श्रुति मिश्रा व समृद्धि सिंह व मयूरी यादव ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300-2019 में मुख्य ड्रा में दिग्गजों के सामने चुनौती देते दिखाई देंगे। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी (यूपीबीए) में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में मंगलवार को खेले क्वालीफायर मुकाबलों में चार शटलरों ने जीत के साथ मेन ड्रा में जगह बना ली। इन शटलरों ने इस पल को काफी खास बताया कि हमें अपने घरेलू कोर्ट में दिग्गज शटलरों को टक्कर देने का मौका मिलेगा। इन लोगों ने कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में इसी के साथ मंगलवार को पहले दिन खेले गए क्वालीफायर मुकाबलोें की समाप्ति के बाद मुख्य ड्रा में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम तय हो गए हैं।

जौनपुर के निवासी शुभम यादव हाल ही में मुंबई में हुए इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट -2019 में हिस्सा लिया था। शुभम पुरूष डबल्स के मुख्य ड्रा में सिद्धार्थ के साथ उतरेंगे। पहले दौर में उनके सामने ओलंपियन शटलर जोड़ी मनु अत्री व बी.सुमित रेड्डी की कठिन चुनौती होगी। इस टूर्नामेंट में बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी (यूपीबीए) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उभरते हुए युवा शटलर भी अपने घरेलू कोर्ट पर दिग्गज शटलरों के खिलाफ ताल ठोंकते दिखेंगे। इसमें शुभम यादव, शिवम शर्मा पुरूष डबल्स और श्रुति मिश्रा, समृद्धि सिंह और मयूरी यादव महिला डबल्स के मुख्य ड्रा में खेलते दिखेंगे।

वहीं पहले भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेल चुकी श्रुति मिश्रा और समृद्धि सिंह महिला डबल्स के मुख्य ड्रा में खेलती दिखेंगी। इस जोड़ी के सामने हमवतन रिया मुखर्जी और अनुरा प्रभुदेसाई की चुनौती होगी। वहीं क्वालीफायर में जीत के साथ यूपीबीए से शिवम शर्मा ने ऋतुपर्णा पांडा के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए मिक्स डबल्स के मेन ड्रा में जगह बना ली। इस जोड़ी के सामने पहले दौर में चीनी ताइपे के वाई मिंग नोक व एनजी यू की चुनौती होगी। मिक्स डबल्स में तुषार शर्मा व तपस्विनी सामंत राय के सामने चीनी ताइपे के चांग तिक चिंग व एनजी विंग यूंग होंगे। पुरूष डबल्स में तुषार शर्मा ने गौरव देसवाल के साथ और कपिल चौधरी ने अक्षय कदम के साथ जोड़ी बनाकर ख्ेालते हुए मेन ड्रा में जगह बनाई। पुरूष सिंगल्स में अंसल यादव ने मेन ड्रा में जगह बनाई।

क्वालीफायर में जीत के साथ मेन ड्रा में जगह बनाने वाले खिलाड़ी

पुरूष सिंगल्सः राहुल यादव चित्ताबोनिया, आलाप मिश्रा, अंसल यादव (सभी भारत), हुआंग पिंग हेसेइन (चीनी ताइपे)। पुरूष डबल्स: मनीष गुप्ता व पंकज नैथानी, गौरव देसवाल व तुषार शर्मा, कपिल चौधरी व अक्षय कदम, एमआर अर्जुन व धु्रव कपिला (भारत)। मिक्स डबल्सः किम वान हो व किम हेई रिन (कोरिया), अरूण जार्ज व अनुष्का पारीख (भारत), हो वेई लुन व यून सिन यिंग (हांगकांग), शिवम शर्मा व ऋतुपर्णा पांडा (भारत)। महिला सिंगल्सः अस्मिता छलिया, श्रुति मुंडाडा, तन्वी लाड, ऋतुपर्णा दास (सभी भारत)।

उद्घाटन समारोह में परंपरा के साथ आधुनिकता का तड़का

लखनऊ। बुंदेलखड के लोकनृत्य दिवारी पाई डंडा के साथ झांसी के राई लोक नृत्य की सुमधुर प्रस्तुति के साथ संस्कृति की छाप के साथ पाप बैंड रॉक साल्ट एंड रोल ज्वाइंट्स के गाने वी विल राक का दमदार प्रस्तुतीकरण कि खिलाड़ी से लेकर दर्शक तक सभी झूम उठे। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 का उद्घाटन भारतीय सांस्कृतिक अंदाज और आधुनिकता के संगम के साथ हुआ।

इस समारोह का विधिवत उद्घाटन मंगलवार शाम को उत्तर प्रदेश के खेलकूद मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर श्री विराज सागर दास (बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन), डॉक्टर नवनीत सहगल (आईएएस) (कार्यकारिणी सदस्य बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ) ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमती अलका दास जी (चेयरपर्सन, बीबीडी ग्रुप), श्री अरुण कक्कड़ (सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), डॉ. सुधर्मा सिंह (आयोजन सचिव), खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, आनन्देश्वर पाण्डेय (भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष),भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ की कार्यकारी निदेशक सुश्री रचना गोविल और श्री रामकुमार सिंह व अशोक सिंह व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

खेल मंत्री ने इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन अकादमी के निम्न प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। इनको यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। मानसी सिंह (25 हजार रूपए) : गुवाहाटी (आसाम) में हुई आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-17 बालिका सिंगल्स और अंडर-17 मिक्स डबल्स में विजेता। अंश विशाल गुप्ता (15 हजार रूपए)ः गुवाहाटी (आसाम) में हुई आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-17 मिक्स डबल्स में विजेता। मयूरी यादव (15 हजार रूपए)ः हैदराबाद में हुई आल इंडिया सीनियर रैैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिक्स डबल्स की विजेता।

सांस्कृतिक कार्यक्रम
यूपी के सांस्कृतिक विभाग के सौजन्य से बांदा से आए दल ने दिवारी पाई डंडा लोकनृत्य की प्रस्तुति में चित्रकूट में रहे रहिमन अवध नरेश की धुन पर सबको मोहा। इस लोकनृत्य में नृतक मोर पंख के साथ डांस करने के साथ लाठियों से युद्ध करते है और अंत में भगवान कृष्ण की झांकी का मनोरम नृत्य प्रस्तुत करते है। झांसी के राई लोकनृत्य में पुरूष संगीतकारों की ताल पर महिला नृतकियों ने नृत्य प्रस्तुत किया। रॉक साल्ट एंड रोल ज्वाइंट्स बैंड ने अपने गाने वी विल राक यू से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बैंड में रॉनी, ऋषि, आशीष, शुभांशु, मोंटी शामिल थे जिन्होंने एनदर ब्रिक इन द वाल और फेथ जैसी कई लोकप्रिय धुनों की प्रस्तुति दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com