विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और शुभमन गिल को मौजूदा टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम से बाहर कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे रिषभ पंत और शुभमन गिल को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया है। रिषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम में जगह मिली है।
आंध्र प्रदेश की टीम के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उभर रहे केएस भरत पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। हालांकि, उनके खेलने के चांस बेहद कम हैं, क्योंकि कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेले जा रहे साल 2019 के आखिरी टेस्ट मैच में बतौर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं, अगर बीच मैच में उनको कुछ होता है तब वे विकेटकीपिंग और बल्लेबाज कर सकते हैं, जिसके चांस बेहद कम हैं।
आपको बता दें, रिषभ पंत साउथ अफ्रीका सीरीज से ही भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, शुभमन गिल दोनों सीरीजों में टीम इंडिया की बैंच स्ट्रेंथ बने हुए हैं। ऐसे में बीसीसीआइ ने उनको टीम से रिलीज कर दिया है, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीम के प्रतिनिधित्व करेंगे। रिषभ पंत दिल्ली की टीम के लिए ये टी20 टूर्नामेंट खेलते नज़र आएंगे, जबकि शुभमन गिल पंजाब की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे।
BCCI: Rishabh Pant & Shubhman Gill have been released from the current Test squad to play the Syed Mushtaq Ali tournament for their respective state teams. Andhra's wicket-keeper batsman KS Bharat has joined the Test squad as replacement. #INDvsBAN
— ANI (@ANI) November 23, 2019
टेस्ट टीम में केएस भरत ने जगह बनाई है, जिन्होंने अब तक 69 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.58 की औसत से 3909 रन बनाए हैं, जिसमें एक तिहरा शतक 8 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 51 लिस्ट ए मैचों में कोना श्रीकर भरत ने 28 के करीब के औसत से 1351 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 43 टी20 मैचों उनके नाम 615 रन दर्ज हैं। 26 वर्षीय केएस भरत अव्वल दर्जे के विकेटकीपर माने जाते हैं।