कंडीसौड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र बयाड़गांव के अन्तर्गत गैर (नगुण) गांव के निकट एक कार के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया।
हादसा नगुन भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर हुआ। यहां देहरादून से चिन्यालीसौड़ जा रही अल्टो कार गैर (नगुण) गांव के निकट अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी। इस दौरान कार में सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे।
स्थानीय ग्रामीणों पुलिस के साथ मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद सभी को निजि वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया। जहां एक घायल को डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना देर रात्रि की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये लोग शादी सामारोह मे शामिल होने देहरादून से चिन्यालीसौड़ जा रहे थे।