STF से मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

नोएडा : नोएडा सेक्टर 24 पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की देर रात 50 हजार के एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। बदमाश के पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ के नोएडा क्षेत्राधिकारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार की देर रात शहीद चमन पेट्रोल पम्प के पास सेक्टर 54 के जंगल में थाना सेक्टर 24 पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हमीरपुर निवासी मेहरगनी उर्फ मेहरबान सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

वर्ष 2005 में थाना मुट्ठीगंज पुलिस की कस्टडी के दौरान आरक्षी सुरेंद्र सिंह की राइफल छीनकर पुलिसकर्मियों पर गोली चलाते हुए भाग गया था। इस हमले में आरक्षी सुरेन्द्र सिंह घायल हो गया था। जवाबी कार्रवाई में मेहरगनी भी घायल हुआ था। सीओ राजकुमार ने बताया कि मेहरगनी वर्ष 2008 में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज परीक्षेत्र ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।मेहरगनी ने वर्ष 2005 में एक बच्चे के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में उसको आजीवन कारावास की सजा भी मिल चुकी है। मेहरगनी 2005 और 2008 की घटना के बाद ही दिल्ली, फरीदाबाद में मेहरबान सिंह और बंटी सिंह के नाम से रह रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com