दिल्ली में ऑड-इवेन फेल, प्रदूषण बढ़ने पर केजरीवाल दें सीएम पद से इस्तीफा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल ने प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को उन्होंने जंतर-मंतर पर दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विजय गोयल का आरोप है कि दिल्ली में ऑड-इवेन फेल हो गई है और प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। भाजपा नेता ने सीएम केजरीवाल का इस्तीफा मांगा है।

बता दें कि दिल्ली सरकार की ऑड-इवेन स्कीम 15 नवंबर को खत्म हो गई। सीएम केजरीवाल सोमवार को इस योजना को बढ़ाने को लेकर फैसला लेंगे। भाजपा नेता ऑड-इवेन लागू करने का पहले भी विरोध करते रहे हैं। इससे पहले विजय गोयल ऑड-इवेन के खिलाफ गाड़ी लेकर सड़क पर उतरे थे। नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस ने चालान काट दिया था।

दिल्ली में प्रदूषण से लोग परेशान

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर इमरजेंसी स्तर तक पहुंच गया था। शाम पांच बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 की मात्रा 526 और पीएम 2.5 कणों की मात्र 379 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई थी। सफर और स्काईमेट के अनुसार पराली का धुआं दिल्ली को सिर्फ दस फीसद ही प्रभावित कर रहा है। भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है।

रविवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत

तेज हवाओं के चलने की वजह से रविवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया लेकिन अभी भी स्थिति खराब बनी हुई है। तेज हवा के चलने की वजह से शनिवार को भी लोगों को कुछ राहत मिली थी। दिन में 18 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली और धूप भी खिली रही। इसी वजह से वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार दर्ज किया गया। दिल्ली के लोधी रोड इलाके में रविवार को पीएम 2.5 का स्तर 218 और पीएम 10 का स्तर 217 दर्ज किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com