इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधनमंत्री इमरान खान ने कहा कि पूर्व प्रधनमंत्री नवाज शरीफ के प्रति उनके मन में कोई दुर्भावना नहीं है और उनका स्वास्थ्य राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इमरान खान की यह टिप्पणी पीएलएमएन के प्रमुख और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ की उस चेतावनी के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनके भाई को कुछ हुआ तो वह इसके लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराएंगे। उनका कहना था कि इमरान खान के प्रशासन ने नवाज शरीफ का नाम विमान यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने वाली सूची से निकालने में जानबूझकर देरी की थी।
इमरान खान ने अपनी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उनका सरकार ने मानवतावादी आधार पर प्रत्येक मंच पर शरीफ को सुविधा दी है और उनका नाम उस सूची से निकालने के लिए वैधानिक प्रक्रिया भी अपनाई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को इस बात पर भी कोई एतराज नहीं है अगर शरीफ का परिवार उनका नाम इस सूची से निकलवाने के लिए अदालत की शरण में जाता है। इमरान खान ने खेद जाताया है कि शरीफ का परिवार उनके स्वास्थ्य को लेकर राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि शरीफ का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है उनके परिवार की पहली प्राथमिकता उनकों विदेश ले जाकर इलाज कराना चाहिए। उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ के रविवार को पाकिस्तान से जाने की संभावना थी हालांकि उनका टिकट सूची से नाम न हटने पर रद्द कर दिया गया था।