हांगकांग : भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ीर किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को शिकस्त दी। श्रीकांत ने सौरभ को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 15-21, 21-19 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। श्रीकांत ने सौरभ के खिलाफ पहले गेम में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें लय हासिल नहीं करने दी और आसानी से पहला गेम 21-11 से जीत लिया। हालांकि इसके बाद सौरभ ने बेहतरीन वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-15 से जीत लिया। तीसरे गेम में श्रींकात और सौरभ के बीच कड़ी स्पर्धा हुई,लेकिन जीत श्रीकांत को मिली। श्रीकांत ने तीसरा गेम 21-15 से जीतने के साथ ही मैच भी अपने नाम कर लिया। बता दें कि इससे पहले एक अन्य भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय को निराशा हाथ लगी। दूसरे दौर के मुकाबले में प्रणय को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 21-12, 21-19 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।