दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। कोहली 895 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं,भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 863 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं,जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम 834 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बने हुए हैं। बुमराह के 797 रेटिंग अंक है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट हैं। बोल्ट के 740 रेटिंग अंक हैं। रैंकिग में 707 अंकों के साथ अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान तीसरे पायदान पर हैं।
हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग की अगर बात की जाए तो शीर्ष दस में हार्दिक पांड्या एक मात्र भारतीय हैं। वह 246 अंकों के साथ रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स रैंकिंग में 319 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। टीम रैंकिंग में भारत 122 अंकों के साथ दूसरे नंबर हैं। वहीं, इंग्लैंड के 125 अंकों के साथ शीर्ष पर है।