दोहा : भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने सोमवार को 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता। सौरभ ने फाइनल दौर में 224.5 अंक अर्जित किए और दूसरे पायदान पर रहे। स्पर्धा का स्वर्ण उत्तर कोरिया के किम सोंग गुक ने जीता। लुसाइल शूटिंग कौम्पलेक्स में हुए मुकाबले में गुक ने 246.5 अंक हासिल करते हुए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। भारत के ही एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा आठ खिलाड़ियों के फाइनल में 181.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। बता दें कि चौधरी और वर्मा पहले ही 2020 टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। उन्होंने सातवें और आठवें पायदान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उल्लेखनीय है कि निशानेबाजी में भारत को अब तक 15 ओलम्पिक कोटे मिल चुके हैं।