दोहा : भारत के शीर्ष खिलाड़ी सौरव घोषाल पीएसए विश्व पुरुष स्क्वैश चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। सौरव ने रविवार देर रात खेले गए मुकाबले में फ्रांस के लुकास सेर्मे को 11-8, 11-5, 11-5 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश किया। प्री क्वार्टर फाइनल में दसवीं वरीयता प्राप्त घोषाल का सामना मिस्र के मोहम्मद एलशोरबागी से होगा। बता दें कि इससे पहले घोषाल ने शुक्रवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में हमवतन महेश मनगांवकर को एक कड़े संघर्ष में शिकस्त दी थी। सौरव ने मनगांवकर को 11-7, 11-7, 18-16 से शिकस्त देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे दो अन्य भारतीय रामित टंडन और विक्रम मल्होत्रा पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। रामित को स्पेन के बोर्जा गोलान ने 11-9,11-6,11-3 से शिकस्त दी,जबकि विक्रम को इंग्लैंड के डेक्लिन जेम्स ने 8-11, 1-11, 11-5, 11-3,11-6 से शिकस्त दी।