पीएम पेड्रो संचेज की समाजवादी पार्टी को मिली सबसे अधिक सीटें
मैड्रिड : स्पेन में चौथे आम चुनाव के लिए रविवार को हुए दोबारा मतदान के नतीजे आ गए। इस बार भी किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। हालांकि प्रधानमंत्री पेड्रो संचेज की समाजवादी पार्टी को सबसे अधिक सीटें मिली हैं, लेकिन दक्षिण पंथियों की सीटों में वृद्धि हुई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सबसे नई घुर दक्षिण पंथी वॉक्स पार्टी तीसरे सबसे बड़े बनकर उभरी है और उसे 52 सीटें मिली है। यह पार्टी कैटेलोनिया में अलगाववाद और मुस्लिम विरोधी है जिससे इसका तेजी से उदय हुआ है। इससे पहले चुनाव में उसे मात्र 24 सीटें मिली थीं।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टियों को कुल 157 सीटें मिली हैं, लेकिन संसद में स्पष्ट बहुमत के लिए 176 सीटों की जरूरत है। उधर, दक्षिण पंथी पार्टियों के गठबंधन को 149 सीटें मिली हैं। हालांकि पहले की तुलना में उनकी सीटों में इजाफा हुआ है, लेकिन वह सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। जहां तक सीटिजन्स पार्टी का सवाल है तो उसका सूपड़ा साफ हो गया है। उसे 47 सीटों के नुकसान हुआ है और मात्र दस सीटें मिली हैं।यह पार्टी अब किंग मेकर की भूमिका में भी नहीं रहीं। हाल यह है कि स्पेन में महीनों से जारी राजनीतिक गतिरोध के खत्म होने के कोई आसार नहीं है और एक बार फिर मतदान की गुंजाइश बन गई है। लेकिन पार्टियों के रुख के बाद ही स्थिति साफ होगी।