भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) आज टी20 सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। राजकोट में खेले गए मुकाबले में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आतिशी पारी के दम पर बड़ी जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी हासिल की थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला निर्णायक साबित होने वाला है। दोनों टीमों के पास 1-1 जीत हासिल है मतलब तीसरा मुकाबला जिसने जीता सीरीज उसकी होगी।
कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला ?
भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 10 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा। यह मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाना है।
कितने बजे से खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला ?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 6.30 पर किया जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा टी-20 मैच का लाइव प्रसारण कहा देखें ?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी-20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।
भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर।
बांग्लादेश की टी20 टीम
महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबू हैदर, शफिल इस्लाम, अबू हैदर, तैजुल इस्लाम।