दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी अब पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त हो गई है. सरकार ने नेहरू मेमोरियल के नए सदस्यों की घोषणा की है और तीन बड़े कांग्रेसी नेता को समिति से बाहर किया है. सरकार की नई घोषणा में इस समिति के पुनर्गठन में पिछली समिति में शामिल मल्लिकार्जुन खड़गे, करण सिंह और जयराम रमेश को जगह नहीं दी गई है.
पहले समिति में 34 सदस्य थे लेकिन इस बार 28 ही चुने गए हैं. पीएम मोदी इस समिति के अध्यक्ष हैं जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है. समिति में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावड़ेकर, वी मुरलीधरन, समेत गीतकार प्रसून जोशी और पत्रकार रजत शर्मा और पीएम मोदी पर किताब लिखने वाले किशोर मकवाना को भी शामिल किया गया है.