इजरायल ने शनिवार को गाजा पट्टी पर एक के एक बाद जवाबी हमले किए हैं। इजरायल के विमानों ने दक्षिण इज़रायल में गाजा की ओर से किए गए मिसाइल हमले का जवाब देते हुए इजरायली विमानों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी के कई इलाकों पर सिलसिलेवार बमबारी की।
गाजा के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि शुरुआती घंटों में दर्जनों हमले हुए और इस दौरान फिलिस्तीनी एनक्लेव पर प्रहार किया गया। इजरायली सेना ने कहा हैकि वे आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे थे। गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कितीन लोगों को चोटें आईं, कम से कम एक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि धमाके की आवाज नीचे के कई इलाकों तक सुनी जा सकती थी।
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के एक सूत्र ने कहा कि उन्होंने छापेमारी करते हुए इजरायली विमान पर गोलीबारी की थी और इज़राइली सेना ने गाजा की ओर से हमले की पुष्टि की है। बता दें, दक्षिणी इजरायल में शुक्रवार देर रात गाजा से दागे गए कम से कम 10 रॉकेटों के जवाब में हमले हुए। इजरायली सेना ने कहा कि देश की आयरन डोम मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली ने आठ रॉकेटों को बाधित किया।