भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 3 नवंबर से होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों को दूसरा टी-20 7 नवंबर को राजकोट में और तीसरा टी-20 10 नवंबर को नागपुर में खेलना है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को 1-1 के ड्रॉ नतीजे से संतोष करना पड़ा था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मैच जीतना चाहेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का बांग्ला टाइगर्स टीम पर दबदबा रहा है.
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें सभी मैच भारतीय टीम ने जीते हैं. भारत का बांग्लादेश के खिलाफ 100% जीत का रिकॉर्ड है. बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ आज तक कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीत पाई है.
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच नॉटिंघम में 2009 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था, जिसमें भारत ने 25 रनों से जीत दर्ज की थी. दोनों देशों के बीच आखिरी बार जो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था, वो निदहास ट्रॉफी का फाइनल था, जिसमें दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई थी. बांग्लादेश आज तक उस हार को नहीं भूल पाया होगा.