बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 कप्तान शाकिब-अल-हसन पर आईसीसी की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दो साल के प्रतिबंध लगा है। उन पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके बाद से ही शाकिब की चौतरफा आलोचना हो रही है, हालांकि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश के इस स्टार ऑलराउंडर का खुलकर बचाव किया है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शाकिब को मदद की पेशकश करते हुए कहा है कि उन्होंने गलती की है, लेकिन वह इससे सबक लेकर समझदार होकर वापसी करेंगे। एक संदिग्ध भारतीय सटोरिए द्वारा आईपीएल समेत तीन बार पेशकश किए जाने की जानकारी नहीं देने पर बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
हसीना ने बीडीन्यूज24 से कहा, ‘यह स्पष्ट है कि शाकिब ने गलती की है और उन्हें इसका अहसास है।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार आईसीसी के फैसले में कुछ नहीं कर सकती लेकिन बीसीबी उनके साथ है।’
बीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वह बेहतर और समझदार क्रिकेटर बनकर वापसी करेंगे और प्रतिबंध पूरा होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट की कई साल तक सेवा करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘निलंबन के दौरान बीसीबी क्रिकेट में वापसी के उसके प्रयासों में साथ देगा। बीसीबी आईसीसी के फैसले का सम्मान करता है और भ्रष्टाचार के खिलाफ उसकी भी यही राय है।’