तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से तमिलनाडु के 6 जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. तिरुनेलवेल्ली, तूतीकोरिन, थेनी, विरुधुनगर, वेल्लोर और रामनाथपुरम में सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. इसके साथ मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां लगातार बारिश हो रही है.
बारिश की वजह से तमिलनाडु में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से लोगों को अपने रोजाना कामकाज में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि तमिलनाडु, केरल में बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और मछुआरों को कहा है कि वे समुद्र में मछलियां मारने न जाएं. लगातार बारिश की वजह से तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा में भारी नुकसान हुआ है. राज्य में व्यावसायिक गतिविधियां ठप है. दुकाने बंद है और लोगों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है.
बता दें कि दिवाली से पहले कर्नाटक, ओडिशा तमिलनाडु समेत दक्षिणी राज्यों में क्यार तूफान का प्रकोप था. इस वजह से इन राज्यों में भारी बारिश हुई थी. कर्नाटक में जारी कई दिनों की बारिश की वजह से कर्नाटक में भी स्कूलों को बंद रखने को कहा गया था. माना जा रहा है कि मौजूदा बारिश भी इसी तूफान का प्रभाव है.