पश्चिमी दिल्ली और आउटर दिल्ली के इलाकों में अधिकांश हरियाणा के लोग रहते हैं. ऐसे में माना जा रहा है जिस तरह से हरियाणा में कांग्रेस का प्रदर्शन सुधरा है तो क्या यह दिल्ली के लिए खतरा है. माना जाता है कि आम आदमी पार्टी का वोट बैंक वही है जो कभी कांग्रेस का हुआ करता था.
ऐसे में अगर मान लें कि दिल्ली में भी कांग्रेस की स्थिति बेहतर होती है तो क्या आम आदमी पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा या फिर त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी को फायदा हो सकता है.
इन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा है, ‘दिल्ली की जनता समझदार है हरियाणा के चुनाव का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.’
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं के लिए भी आने वाला दिल्ली चुनाव आसान नहीं होगा, ये संकेत गुरुवार को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में साफ दिखता है. बीजेपी शायद इस बात को पहले ही भांप चुकी है, इसलिए रिजल्ट आने से एक दिन पहले ही अनधिकृत कॉलोनियों को तोहफा देने की घोषणा की गई.