बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन पीठ की चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से बाहर हो गये हैं. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहने वाला यह ऑलराउंडर भारत के खिलाफ तीन नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिये फिट नहीं हो पाया है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि सैफुद्दीन के कई स्कैन किये गये जिनसे पता चला कि उन्हें फिट होने में अभी समय लगेगा. वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टरों के दल की निगरानी में पूर्ण फिटनेस हासिल करने की कोशिश करते रहेंगे.
बांग्लादेश ने अभी सैफुद्दीन की जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी का चयन नहीं किया है.
आपको बता दें कि सैफुद्दीन 20 वनडे और 13 टी-20 मैच खेल चुके हैं. सैफुद्दीन के पास क्षमता है कि वह टीम के लिए तेजी रन बनाने के साथ गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि चोट के कारण बाहर चुके सैफुद्दीन की कमी बांग्लादेश को भारत दौरे पर जरूर खलेगी.
सैफुद्दीन ने वनडे में 262 रन बनाने के साथ-साथ 24 विकेट भी ले चुके हैं. वनडे में सैफुद्दीन दो अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं. वहीं टी-20 में उनके नाम 12 विकेट दर्ज है.