महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इसके बाद शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महाजनादेश यात्रा पर निशाना साधा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में जनता के जनादेश को स्वीकार किया और बीजेपी के महाजनादेश पर हमला बोला.
शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि यह सिर्फ जनादेश है और भारी जीत या क्लीन स्वीप नहीं है. दरअसल, मतदान से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की रैलियों को ‘महाजनादेश यात्रा’ कहा गया था.
असल में, महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में आए जरूर हैं. बीजेपी-शिवसेना की जोड़ी जीती, लेकिन नतीजे वैसे नहीं रहे जैसी उन्हें उम्मीद थी. जहां बीजेपी ने 105 सीटें जीतीं वहीं उसकी गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं.