हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से दूर होती नजर आ रही है. अभी तक के रुझानों में भाजपा 40 सीटों पर रुकती दिख रही है, जबकि बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है. कांग्रेस की ओर से अब सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं और कांग्रेस आलाकमान की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फ्री हैंड दिया गया है.
निर्देश साफ है कि किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता से बाहर किया जाए. जिस तरह से समीकरण बन रहे हैं ऐसे में हरियाणा में कांग्रेस एक बार फिर कर्नाटक फॉर्मूला लागू कर सकती है.
अभी तक के आए रुझानों को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से फोन पर बात की है और उन्हें हरियाणा में पूरा फ्री हैंड दिया है. सरकार बनाने के लिए हुड्डा कोई भी फैसला अपने दम पर ले सकते हैं. साथ ही अगर सरकार नहीं बनती है, तो दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाना है या नहीं इसपर भी हुड्डा से विचार करने को कहा गया है.