- अगले वर्ष फिर मिलेंगे वायदे के साथ खत्म हआ हौसला राज्य स्पेशल गेम
- आखिरी दिन इच्छा ने 90 किलोग्राम भार उठाकर जीता स्वर्ण पदक
- प्रिया ने जीता रोलर स्केटिंग का स्वर्ण, आनंदी फ्रेण्ड्स क्लब भी कराएगा आयोजन
लखनऊ : जब हम यह सब कर सकते हैं तो आप लोग क्यों जरा-जरा सी समस्याओं में हौसला छोड़ देते हैं? आपको तो उनका डटकर सामना करना चाहिए। यह संदेश केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न पंचम हौसला राज्यस्तरीय स्पेशल गेम्स में हिस्सा ले रहे स्पेशल बच्चों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि स्टेडियम में मौजूद दिग्गज खिलाड़ियों ने पीठ थपथपाकर और तालियां बजाकर इनके हुनर की जमकर तारीफ की। यहीं नहीं स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने उनके हुनर को जमकर सराहा। यहीं नहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इन बच्चों की पीठ थपथपाकर शाबासी भी दी।
सरस्वती एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे इन गेम्स के समापन बुधवार को हो गया लेकिन इन बच्चों ने दुनिया को संदेश दे दिया कि हम भी हुनर रखते है और कई मामलों में हम सबसे आगे है। हमें जब भी कुछ कमाल दिखाने का मौका मिलता है तो हम कर दिखाते है, कोई हमे कमजोर न समझे क्योंकि हममें भी कुछ कर दिखाने का जज्बा है। अगर इन स्पेशल बच्चों को देखें तो किसी को कोई आटिज्म सेे पीड़ित था तो किसी को सेरिब्रल पालिसी की बीमारी थी तो कोई डाउन सिंड्रोम से पीड़ित था। हालांकि खेल की दुनिया में कमाल दिखाते इन स्पेशल बच्चों ने सबको यहीं संदेश दिया कि हमे कमजोर न समझे। आज समापन के अवसर पर इन स्पेशल खिलाड़ी बच्चों ने अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ हौसला स्पेशल गेम्स के इस आयोजन से विदा ली।
गेम्स के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में इन लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि मुकेश मेश्राम (मंडलायुक्त, लखनऊ, वरिष्ठ आईएएस) व विशिष्ट अतिथि डा.आरपी सिंह (यूपी खेल निदेशक) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर हरिराम गुप्ता (यूपी आयुष मिशन सोसायटी, वित नियंत्रक), देवेंद्र प्रताप सिंह (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), एसके तिवारी (अविजय ट्रस्ट), पवन सिंह चैहान (एसआर ग्रुप के चेयरमैन), अक्षत सिंघल एवं हर्षित अग्रवाल (आनंदी फ्रेंडस क्लब के निदेशक), नरेंद्र सिंह चैहान (समाजसेवी, वरिष्ठ तैराक व एथलीट) एवं रंजीत सिंह (सचिव जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन) व अन्य मौजूद थे। इस दौरान इन बच्चों ने सुमधुर म्यूजिक के बजते गानों की शानदार प्रस्तुति पर यह स्पेशल बच्चें जमकर झूमे। इन बच्चों ने गानों पर इतना बढ़िया डांस किया कि अच्छे-अच्छे डांसर हैरान रह जाए। अंत में आयोजन सचिव डा.सुधा बाजपेई ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
पहले दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं-
भारोत्तोलनः
बालक 40-45 किलोग्रामः-स्वर्णः सोमू, रजतः संदीप, कांस्यः आदित्य दुबे। बालक 45-50 किलोग्रामः-स्वर्णः मदन, रजतः इकबाल जकारिया, कांस्यः मयंक पाराशर। बालिका 50-45 किलोग्रामः-स्वर्णः ममता, रजतः आस्था, कांस्यः तनु। बालक 70-80 किलोग्रामः-स्वर्णः निशंक मिश्रा, रजतः श्याम, कांस्यः अलंकृत। बालक 80 किलोग्राम से अधिकः-स्वर्णः देव तोमर, रजतः अमित श्रीवास्तव। बालक 60-65 किलोग्रामः-स्वर्णः अखिल शाक्य, रजतः रितिक मिश्रा, कांस्यः माधवेंद यादव। बालक 55-60 किलोग्रामः-स्वर्णः संजीव, रजतः रजत, कांस्यः संभव सिंह। बालक 65-70 किलोग्रामः-स्वर्णः अजय सिन्हा, रजतः अभिषेक यादव।
रोलर स्केटसः
100 मी.रोड रेस (16-21 साल, ग्रुप ए):-स्वर्णः प्रिया कुशवाहा (आशा आवा), रजतः दिव्या पुनीता (स्टडी हाल दोस्ती), कांस्यः निशिथा जैन (सेंट अल्पफांसो)। 100 मी.रोड रेस (16-21 साल, ग्रुप बी):-स्वर्णः आशीष (सेंट अल्पफांसो), रजतः अनुराग सिंह (अस्मिता), कांस्यः ओजस धामी (आशा ज्योति)। सलोम रेस 30मी.ध् रोड रेस (8-11 साल, ग्रुप ए):-स्वर्णः वैभव यादव (स्टडी हाल दोस्ती), रजतः अवनि (समृद्धि), कांस्यः वैभव त्रिपाठी (राइजिंग सन)। सलोम रेस 30मी., रोड रेस (8-11 साल, ग्रुप बी):-स्वर्णः युवराज सिंह, रजतः आर्यवीर सिंह, कांस्यः प्रत्यूष मिश्रा (सभी स्टडी हाल, दोस्ती)। 100 मी.रोड रेस (8-11 साल, ग्रुप ए):-स्वर्णः युवराज सिंह, रजतः आर्यवीर सिंह, कांस्यः प्रत्यूष मिश्रा (सभी स्टडी हाल, दोस्ती)।