विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के आवास से करीब सौ मीटर पर बम धमाका: यूपी

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है। फर्रुखाबाद जिले में बम धमाका हुआ है। जिसमें एक बच्ची घायल हो गई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

फर्रुखाबाद जिले के मोहल्ला सेनापति में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के आवास से करीब सौ मीटर की दूर जवहार लाल और विपिन वर्मा के मकान के बाहर सुबह 7.50 बजे बम धमाका हो गया।

धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई घरों के खिड़की दरवाजे टूट गए। घरों के बाहर और मंदिर में लगे एलईडी बल्ब टूट कर गिर गए। कुछ मकानों की टाइल्स उखड़ गई। इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई।

धमाके की तेज आवाज से आसपास के लोग सहम गए। खिड़की का शीशा टूटकर लगने से एक बच्ची घायल हो गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com