वायुसेना अधिकारियों की हत्या के मामले में आज अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ जम्मू की टाडा कोर्ट में सुनवाई होगी. 1990 में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के आतंकियों ने वायुसेना के चार अधिकारियों की हत्या कर दी थी.
इसी केस में सीबीआई ने जम्मू की टाडा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें यासीन मलिक मुख्य आरोपी है. फिलहाल यासीन मलिक टेरर फंडिंग मामले में अभी तिहाड़ जेल में बंद है.
जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक सहित पांच लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दूसरा पूरक आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है.
एक विशेष अदालत में नए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकी फंडिंग मामले में इन सभी अलगाववादी नेताओं के खिलाफ यह आरोपपत्र दाखिल किया गया है.