कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का इलाज चल रहा है. उन्हें पीठ और पैर में दर्द की शिकायत है. फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है. इसकी जानकारी खुद रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट लिखकर दी. वाड्रा ने लिखा, ‘मैं अब बेहतर हूं और मुझे कुछ दिनों के लिए आराम करने के लिए कहा गया है. मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा.’
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक अस्पताल में रॉबर्ट वाड्रा को भर्ती कराया गया था. पीठ में तेज दर्द की शिकायत के बाद वाड्रा को सोमवार दोपहर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल में उनका इलाज वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन कर रहे हैं. सोमवार को उनकी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अस्पताल में रात भर रुकीं. मंगलवार सुबह वे अस्पताल से अपनी मां के संसदीय क्षेत्र राय बरेली के लिए रवाना हो गईं थीं.
धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे वाड्रा इससे पहले भी कोर्ट से अनुमति लेकर इलाज के लिए विदेश जा चुके हैं.