दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में प्रदूषण रहित दिवाली का आयोजन करने जा रही है. दिवाली पर पटाखों के इस्तेमाल से दिल्ली वालों को दूर रखने के लिए केजरीवाल सरकार ने 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक लेजर शो करने जा रही है.
दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के तमाम लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘कनॉट प्लेस में कार्यक्रम के लिए इनवाइट करता हूं और प्रदूषण रहित दिवाली मनाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक कार्यक्रम चलेगा. 6 बजे से 10 बजे तक लेजर शो का इंतजाम किया गया है. किसी पास की जरूरत नही, एंट्री फ्री होगी. पूरे कनॉट प्लेस को भी सजाया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कनॉट प्लेस में हर एक घंटे का लेजर शो होगा. साथ ही कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन भी किया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पटाखे जलाने की ज़रूरत महसूस न करें.