झारखंड के 30 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को रांची टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला. नदीम ने अपने डेब्यू मैच में पहला इंटरनेशनल विकेट दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज टेम्बा बावूमा का लिया है. नदीम की गेंद को टेम्बा बावूमा समझ नहीं पाए और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने बावूमा को स्टंप्स कर दिया.
शाहबाज नदीम को ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव के अनफिट होने के बाद भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था. रांची के लोकल बॉय को अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट डेब्यू करने का शानदार मौका भी मिला, जिसे उन्होंने भुना लिया.
शाहबाज नदीम ने जब रांची टेस्ट मैच में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, तो उनके बड़े भाई असद इकबाल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में थे, जहां उनकी पत्नी फरिहा की सिस्ट हटाने की माइनर सर्जरी चल रही थी. बड़े भाई ने शाहबाज के क्रिकेट खेलने के लिए बड़ी कुर्बानियां दी हैं.
शाहबाज नदीम के पिता 17 साल पहले जब धनबाद में तैनात एक पुलिस अधिकारी थे तो उन्होंने अपने दोनों बेटों से कहा था कि उनमें से केवल एक ही खेल सकता है. पिता नहीं चाहते थे कि दोनों किसी ऐसी चीज का पीछा करते हुए अपने जीवन को खतरे में डाल दें, जो सुरक्षित भविष्य की गारंटी नहीं दे.