उपचुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी: यूपी

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सूबे की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को 2022 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइल माना जा रहा है. इसीलिए सत्ताधारी बीजेपी से लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं. उपचुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि यह चुनाव सत्ताधारी बीजेपी से ज्यादा विपक्ष के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है.

यूपी की लखनऊ (कैंट), बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा , प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट शामिल हैं. इन उपचुनावों में सबसे दिलचस्प मुकाबला सीट रामपुर की सीट पर है.

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कुल 110 प्रत्याशी मैदान में हैं. उपचुनाव में बीजेपी, बसपा, सपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इन सीटों पर कुल 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक 13 प्रत्याशी लखनऊ कैंट और जलालपुर सीटों पर हैं. घोसी में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में ग्यारह-ग्यारह प्रत्याशी हैं. गोविन्दनगर और मानिकपुर में नौ-नौ, रामपुर, इगलास और जैदपुर में सात-सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com