अंतिम दिन यूपी के लिए लखन लाल अरोरा व राजेश कुमार कनौजिया ने जीते स्वर्ण पदक

16वीं मास्टर्स नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप : मेजबान ने चैंपियनशिप में जीते 13 स्वर्ण सहित कुल 51 पदक

लखनऊ : यूपी के दिग्गज वेटरन खिलाड़ी लखन लाल अरोरा ने 16वीं मास्टर्स नेशनल (पुरुष व महिला) एक्वेटिक चैंपियनशिप के अंतिम दिन 80 साल से अधिक आयु वर्ग में पुरुष 50 मी.बटरफ्लाई में सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में यूपी स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित व भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र, सरोजनीनगर के तरणताल में संपन्न चैंपियनशिप में आज तैराकी के मुकाबलों में पुरुष 200 मी.फ्रीस्टाइल (ग्रुप 35) में राजेश कुमार कनौजिया ने मेजबान को दूसरा स्वर्ण पदक दिलया। यूपी के लिए खिलाड़ियों ने आज दो स्वर्ण, सात रजत व चार कांस्य पदक जीते। इसी के साथ मेजबान यूपी ने इस चैंपियनशिप में कुल 13 स्वर्ण, 18 रजत व 20 कांस्य सहित 51 पदक जीते है।
पदक विजेताओं में पुरुष 200 मी.फ्रीस्टाइल (ग्रुप 35) में यूपी के राजेश कुमार कनौजिया व पुरुष 50 मी.बटरफ्लाई (ग्रुप 80) में लखन लाल अरोरा ने स्वर्ण पदक जीते।

रजत पदक पुरुष 200 मी.फ्रीस्टाइल (ग्रुप 80) में लखन लाल अरोरा, पुरुष 200 मी.फ्रीस्टाइल (ग्रुप55) में रमेश चंद्र निषाद, पुरुष 200 मी.फ्रीस्टाइल (ग्रुप 30) में यूपी के सत्यप्रकाश यादव, महिला 50 मी. बटरफ्लाई (ग्रुप 30) में नेहा चंदेल, पुरुष 50 मी.बैक स्ट्रोक में फ्रीस्टाइल (ग्रुप 75) में इंद्र दत्त शर्मा, पुरुष 50 मी.बैक स्ट्रोक में फ्रीस्टाइल (ग्रुप 65) में प्रकाश अवस्थी, महिला 50 मी.बैक स्ट्रोक में फ्रीस्टाइल (ग्रुप 25) में हर्षिता पांडेय जीते। वहीं महिला 400 मी.फ्रीस्टाइल व 200 मी.फ्रीस्टाइल (ग्रुप 25) में मोहिनी निषाद ने दोहरे कांस्य पदक जीते। इसके अलावा पुरुष 50 मी.बटरफ्लाई (ग्रुप 50) में भूपेंद्र उपाध्याय व महिला 50 मी. बटरफ्लाई (ग्रुप 30) में वान्या चंदेल ने कांस्य पदक जीते।

चैंपियनशिप के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथिगण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री विद्यासागर गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी, नेफ्रोलाॅजिस्ट डा.दीपक दीवान, महराजा रंजीत सिंह जूदेव (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अध्यक्ष यूपी तैराकी एसोसिएशन), डा.प्रमोद टंडन (पद्मश्री अवार्डी, सीईओ बायोटेक पार्क), डा.वीना टंडन (पद्मश्री अवार्डी), मेधज टेक्नो कांसेप्ट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी समीर त्रिपाठी व कर्नल प्रभात रंजन ने पुरस्कार वितरित कर इन वेटरन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। धन्यवाद ज्ञापित आयोजन सचिव रविन कपूर (यूपी स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव व संयुक्त सचिव स्विमिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया) ने किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com