US House में हांगकांग लोकतंत्र विधेयक पारित

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने मंगलवार को हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों की मांग से सम्बन्धित एक विधेयक को पारित कर दिया है जिसका उद्देश्य उस अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में नागरिक अधिकारों की रक्षा करना है। इस कदम पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रियाव्यक्त करते हुए अमेरिका को इस मामले में दखल देना बंद कर देने को कहा है। हांगकांग मानवाधिकार लोकतंत्र अधिनियम जो अब कानून बनने से पहले सीनेट का रुख करेगा, को कांग्रेस का द्विदलीय समर्थन मिला है। यह कानून हांगकांग अमेरिका की विशेष व्यापारिक स्थिति को समाप्त कर देगा। जब तक की राज्य विभाग प्रमाणित नहीं करता है कि शहर के अधिकारी मानवाधिकारों और कानून के शासन का सम्मान कर रहे हैं।

चीन ने इस विधेयक के पारित होने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने एक बयान में कहा कि हांगकांग के सामने तथाकथित मानवाधिकार और लोकतंत्र के मुद्दे बिल्कुल भी नहीं हैं, बल्कि जल्द से जल्द हिंसा को रोकने, व्यवस्था को बहाल करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का मुद्दा है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका को इस मामले में दखल देना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने आगाह भी किया कि चीन प्रस्तावित हांगकांग विधेयक से निपटने के लिए ठोस कदम उठाएगा।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सदन के पटल पर विधेयक पेश करने वाले इसके प्रमुख प्रस्तावक रिपब्लिकन प्रतिनिधि क्रिस स्मिथ ने कहा कि आज हम चीनी राष्ट्रपति के साथ हांगकांग की मुख्य कार्याकारी अधिकारी कैरी लैम से आग्रह कर रहे हैं कि वो ईमानदारी से सरकार के वादों का सम्मान करें कि हांगकांग के अधिकारों और स्वायत्तता की रक्षा होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com