Excellia स्कूल के बच्चों ने बढ़ाया लखनऊ का मान

सनबीम वाराणसी टीम को मिला दूसरा स्थान

लखनऊ : एक्सीलिया स्कूल के बच्चों ने रांची में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन चेस चैम्पियनशिप 2019-2020 में लखनऊ का मान बढ़ाया है। अंडर 14 मिक्स्ड वर्ग में भाग लेते हुए एक्सीलिया के बच्चों ने सात राउंड में कुल 11 अंक बटोरते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। खास बात ये रही कि प्रतियोगिता में एक्सीलिया स्कूल की टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया। इस वर्ग में 12 अंकों के साथ चैम्पियन बनी सरला बिरला पब्लिक स्कूल (रांची) ही ऐसी दूसरी टीम रही जो एक भी मैच नहीं हारी। वहीं 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आने वाली सनबीम सनसिटी वाराणसी की टीम को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चली इस प्रतियोगिता में एक्सीलिया स्कूल टीम के कप्तान मेधांश सक्सेना ने पहले बोर्ड पर खेलते हुए सातों मुकाबले जीते। मेधांश पहले बोर्ड पर 7 अंक के साथ विजेता रहे। दूसरे बोर्ड में दिव्यांश पाण्डे ने 5.5 अंक जुटाये और दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे बोर्ड पर अर्नव तिवारी ने 3.5 और चौथे बोर्ड में ओजस्व सिंह ने 3 अंक जुटाकर टीम को बढ़त दिलायी।

एक्सीलिया ने पहले राउंड में नमन विद्या स्कूल (हजारीबाग) को 3-1, दूसरे राउंड में डीएवी पटना को 3-1, पांचवें राउंड में दिल्ली पब्लिक स्कूल (धनबाद) को 3-1 और सातवें राउंड में खेलगांव पब्लिक स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया। वहीं तीसरे राउंड में सनबीम लहरतारा (वाराणसी), चौथे राउंड में सनबीम इंग्लिश भगवानपुर (वाराणसी) और छठे राउंड में टूर्नामेंट की विजेता टीम सरला बिरला पब्लिक स्कूल (रांची) से एक्सीलिया स्कूल का मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा।
एक्सीलिया के बच्चों की कामयाबी पर स्कूल के चेयरमैन डीएस पाठक ने खुशी जताते हुए बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही स्कू‍ल के डायरेक्टर आशीष पाठक, प्रधानाचार्या सोनिया वर्धन ने बच्चों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि ये सिर्फ शुरुआत है। इन बच्चों को अभी काफी लंबा सफर तय करना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com