महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होने के एक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अकोला में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है. घोषणा पत्र में बीजेपी ने विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) को भारत रत्न देने का वादा किया है और कहा है कि पार्टी इसके लिए प्रयास करेगी.
पीएम मोदी ने कहा, ”ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है. वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहेब का कदम-कदम पर अपमान किया, उन्हें दशकों तक भारत रत्न से दूर रखा. ये वो लोग हैं जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं.” उन्होंने कहा कि ”जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को पूरी तरह लागू न करने के प्रयासों के पीछे भी ऐसे ही लोगों की दुर्भावना है.”