जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादी को ढेर कर दिया. मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी जख्मी हो गया. अधिकारी ने कहा, ”दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.”
अधिकारियों ने बताया कि जिला पुलिस ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान अनंतनाग के पाजलपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि सभी तीनों स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया गया. शवों की पहचान की जा रही हैं. न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, मारे गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन से संबंधित थे.